मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक भाई ने अपनी ही सगी बहन को अपनी वासना का शिकार बना डाला.पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. पीडित युवती मानसिक रुप से विक्षिप्त बताई जाती है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ जिले के थाना भावनपुर के भोपाल विहार में मानसिक रुप से विक्षिप्त एक युवती अपनी बडी बहन और भाई के साथ रहती है. भाई बिजली मैकेनिक है. शनिवार शाम को इस युवती को पेट में दर्द होने पर उसकी बडी बहन उसे डाक्टर के पास ले गई जहां मालूम हुआ कि युवती सात माह की गर्भवती है.
बडी बहन के पूछने पर छोटी बहन ने बताया कि उसके साथ शारीरिक संबंध भाई ने ही बनाए हैं. इस पर बडी बहन अपनी छोटी बहन को लेकर भावनपुर थाने पहुंची जहां उसने अपने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस के अनुसार, युवती के माता-पिता नही हैं. बडी बहन को उसका पति चार साल पहले छोड चुका है जबकि भाई की पत्नी उससे दो साल पहले अलग हो गई है. यही नही, विक्षिप्त युवती की भी दो बार शादी हो चुकी है लेकिन दोनों बार ससुराल वालों ने उसे छोड दिया. बहरहाल, दर्ज तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.