लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वाराणसी में 12मई को मतदान होना है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अमित शाह ने आज यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा, मोदीजी 24 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उसके साथ ही भाजपा के पक्ष में चल रही लहर सुनामी में बदल जायेगी.
मोदी वाराणसी के साथ ही गुजरात की वडोदरा सीट से भी लोकसभा चुनाव लड रहे हैं और वहां से 9 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वाराणसी लोकसभा सीट से उनके मुकाबले में आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ्र प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के कैलाश चौरसिया और कांग्रेस की तरफ से अजय राय चुनाव मैदान में हैं.
उल्लेखनीय है कि मोदी और केजरीवाल जहां एक ओर क्रमश: गुजरात तथा दिल्ली विधानसभाओं के सदस्य है. वहीं अजय राय तथा कैलाश चौरसिया भी प्रदेश की मौजूदा विधानसभा के सदस्य हैं.