नयी दिल्ली:चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को बुलंदशहर में सरकारी ठेका शिक्षकों को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए कथित रूप से धमकाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया. आयोग ने कहा कि यादव ने प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
आयोग ने उन्हें रविवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. तीन अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कथित रूप से शिक्षा मित्रों को धमकी दी कि वे सपा को वोट करें नहीं तो उन्हें स्थायी नहीं किया जायेगा.