लखनऊ : कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ वरिष्ठ नेताओं के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से नाराज होने का दावा करते हुए आज कहा कि जब इस भगवा दल के नेता ही मोदी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं तो देश कैसे विश्वास करेगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की तेजतर्रार नेता उमा भारती का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने मोदी को विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष बताते हुए उनके शासन वाले गुजरात में भय का वातावरण होने की बात कही है. खास बात यह है कि उमा ने इस वीडियो को पुराना जरुर बताया है लेकिन उसे अपना होने से इनकार नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि कभी भाजपा के सबसे ताकतवर नेता माने जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र, लालजी टण्डन और उमा भारती जैसे वरिष्ठ नेता ही जब मोदी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं तो देश उन पर कैसे विश्वास करेगा.
सिंघवी ने कहा कि अगर मोदी ही भाजपा की पसंद हैं तो यह उसका असली चेहरा उजागर करने के लिये काफी है.
उन्होंने कहा कि मोदी विशेष जांच दल (एसआईटी) की क्लीन चिट पर एक निचली अदालत की टिप्पणी को ढाल बनाकर खुद को गुजरात दंगों से बेदाग बता रहे हैं. दरअसल वह जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि उनके खिलाफ उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में चल रहे मुकदमों में अभी फैसला नहीं आया है और तब तक वह आरोपी ही रहेंगे.
सिंघवी ने पूर्व में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और मौजूदा कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दोनों कार्यकालों की तुलना करते हुए कुछ आंकडों के आधार पर संप्रग को राजग से बेहतर बताया.