27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले मुलायम,चाहे जितनी कोशिश कर लें,मोदी कभी नहीं बनेंगे पीएम

इटावा/मैनपुरी:समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन वह वजीर-ए-आजम नहीं बन सकते, क्योंकि भाजपा के कई नेता मुखालफत कर रहे हैं और उनकी ही पार्टी का एक होशियार नेता उनको किनारे लगाने में जुटा है. […]

इटावा/मैनपुरी:समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन वह वजीर-ए-आजम नहीं बन सकते, क्योंकि भाजपा के कई नेता मुखालफत कर रहे हैं और उनकी ही पार्टी का एक होशियार नेता उनको किनारे लगाने में जुटा है.

यादव ने इटावा के जसवंतनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘मोदीजी आप चाहे जितनी मेहनत कर लें, आप 272 का आंकड़ा नहीं बना पायेंगे. आप होशियार हो जाइये. पार्टी में ही आपके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है. आपने लालकृष्ण आडवाणी को किनारे किया. अब एक होशियार नेता आपको किनारे लगाने की साजिश कर रहा है. आप कितनी भी मेहनत कर लें, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.’ भाजपा के कई नेताओं ने हमसे संपर्क करके कहा है कि आप ही मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोक सकते हैं. मैं उन नेताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मोदी को रोकेंगे.’

यादव ने कहा कि भाजपा के तमाम नेता मोदी से दुखी हैं. गुजरात दंगों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे, लेकिन उस समय आडवाणी ने उन्हें बचा लिया था. आज मोदी ने आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को किनारे कर दिया. इसे देखकर भाजपा के तमाम बड़े नेता डर गये हैं. इसलिए वे नहीं चाहते कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें