लखनऊ : वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने से पहले उन्होंने काल भैरव में शराब अर्पित किया. अजय राय ने कहा कि काशी में नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि जनता की लहर है. उन्होंने कहा कि वाराणसी में मोदी और केजरीवाल की नहीं चलने वाली है.
वाराणसी सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं.