सुल्तानपुर: चचेरी बहन प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वरुण गांधी ने आज कहा कि उन्होंने भद्रता की लक्ष्मण रेखा लांघ दी है और कहा कि किसी का कद छोटा करके कोई अपना कद नहीं बढ़ा सकता.
34 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा कि उनकी भद्रता एवं विशाल हृदयता को कोई उनकी कमजोरी नहीं समझे. सुल्तानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले वरुण ने यहां रोड शो करने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. अमेठी और रायबरेली से लगे अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक महीने से ज्यादा वक्त तक नरेंद्र मोदी पर चुप्पी साधने वाले वरुण ने रोड शो के दौरान उनके नेतृत्व की सराहना की.
ऊंची जाति और ओबीसी समुदाय के चार स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनके नामांकन में प्रस्तावक के रुप में हस्ताक्षर किये. भाजपा महासचिव ने आम सभाओं के दौरान अपने पिता संजय गांधी के नाम का बार-बार उद्धरण पेश किया.
भद्रता एवं शिष्टाचार की राजनीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बात करते हुए वरुण ने दावा किया कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों या विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भद्रता की सीमा रेखा का कभी भी उल्लंघन नहीं किया. पीलीभीत से सांसद वरुण इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड रहे हैं और समझा जाता है कि उनकी स्थिति मजबूत है.
पड़ोसी संसदीय क्षेत्र अमेठी का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल ने 12 अप्रैल को अमेठी से नामांकन दाखिल करते वक्त सुल्तानपुर के 16 किलोमीटर के इलाके में रोड शो किया. उसी दिन सुल्तानपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भाजपा से संबंध रखने के लिए वरुण की आलोचना की.
उन्होंने कहा था, निश्चित रूप से वह हमारे परिवार से हैं, वह हमारे भाई हैं. लेकिन वह भटक गये हैं. परिवार में जब कोई गलत रास्ता चुनता है तो बड़े लोग उसे सही रास्ता दिखाते हैं. मैं आप सभी से मेरे भाई को सही रास्ता दिखाने की अपील करती हूं.
* वरुण गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से परचा दाखिल किया
भाजपा महासचिव वरुण गांधी ने एक व्यापक रोड शो के बाद सुल्तानपुर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल किया. यह सीट नेहरु-गांधी के गढ रायबरेली और अमेठी के नजदीक है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने 34 वर्षीय वरुण पर फूल बरसाए और उन्हें मालाएं पहनायी. जब वह अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिला कलक्ट्रेट की ओर जा रहे थे तो जुलूस के दौरान उनके समर्थक ढोल नगाडे की धुनों पर नाच रहे थे.
बहरहाल, जैसे ही उन्होंने 1.5 किलोमीटर की दूरी तय की रोड शो बंद कर दिया गया क्योंकि शाहगंज चौक पर स्थानीय प्रशासन ने कहा कि मंजूरी केवल परचा दाखिल करने के लिए ली गयी है रोड शो के लिए नहीं. कलक्ट्रेट पहुंचने से पहले जुलूस को पांच किलोमीटर दूरी तय करना था. यह मुख्य शहर के इलाके से होकर नहीं गुजर पाया.
2009 में पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वरुण इस बार सुल्तानपुर से भाग्य आजमा रहे हैं. यहां पर चतुष्कोणीय मुकाबले में सुल्तानपुर के सांसद संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह (कांग्रेस), शकील अहमद (सपा) और पवन पांडेय (बसपा) हैं.