बिजनौर: सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां नगीना में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और महिला आयोग उन्हें अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में महिलाओं पर मुरादाबाद की सभा में दिए गए बयान पर उठे बवाल और नोटिस दिए जाने को लेकर यह प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने महिलाआंे के लिए सबसे ज्यादा लडाई लडी है.
मुलायम सिंह ने आज फिर राज्य कर्मचारियों को लुभाते हुए कहा कि उनकी केंद्र में सरकार बनी तो कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष कर दी जाएगी.आयकर के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के लिए एक और लुभावना वायदा करते हुए उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आये तो आयकर में छूट की सीमा ढाई लाख कर दी जाएगी.भाजपा के प्रधनमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके अपने दल के लोग ही उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे.