लखनऊ:यूपी में एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया. जिस युवती के साथ यह घटना घटी उसका दोष बस इतना था कि उसके पति ने एक लड़की के साथ रेप किया था. जी हां पति की सजा उस युवती को झेलनी पड़ी. घटना बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके की है.
चार युवकों ने एक शादीशुदा युवती के साथ गैंगरेप किया. यहां के एक गांव में कबीलाई तर्ज पर बदला लेने के लिए विवाहिता को अगवा कर चार लोगों ने दरिंदगी की. इस सनसनीखेज वारदात में एक महिला भी पति के साथ शामिल थी. विवाहिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके पति पर वारदात में शामिल महिला की बेटी के साथ रेप का आरोप है. विवाहिता का पति इस मामले में जेल में है. दरिंदे उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. शिकायत के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है.
तीस वर्षीय विवाहिता को शनिवार शाम अगवा कर लिया गया. असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद सभी उसे गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए. रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे महिला को पड़े देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए उसे सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.