बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में चार युवकों ने 16 साल की एक लड़की के साथ कथित दुराचार किया और इसका एमएमएस बना कर अपने दोस्तों को भेजा.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रिसिया थाने पर कल दर्ज करायी गयी एक प्राथमिकी के अनुसार, बीती 8 अप्रैल को दिलदार खान, महमूद खान दाउद मिर्जा और आजम मिर्जा नाम के चार युवकों ने 16 साल की एक लड़की को कथित तौर पर पकडा और खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया.
उन्होंने बताया कि युवकों ने इस दुष्कृत्य का एमएमएस बनाया और उसे अपने दोस्तों में प्रसारित भी कर दिया. पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.