बरेलीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के कारगिल के शहीदों सम्बन्धी बयान पर मचे बवाल के बीच कहा कि कारगिल विजय, फौज और समाज में सभी का योगदान है.
Advertisement
आजम के बयान पर अखिलेश बोले- कारगिल विजय में है सभी का योगदान
बरेलीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के कारगिल के शहीदों सम्बन्धी बयान पर मचे बवाल के बीच कहा कि कारगिल विजय, फौज और समाज में सभी का योगदान है. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं द्वारा खां के बयान और उस पर हुए विवाद के बारे में पूछे […]
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं द्वारा खां के बयान और उस पर हुए विवाद के बारे में पूछे गये एक सवाल पर कहा ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि कारगिल में, फौज में, समाज में और देश में सबका योगदान है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका योगदान है.’’ गौरतलब है कि खां ने हाल में गाजियाबाद में एक चुनावी सभा में कारगिल विजय का श्रेय कथित रुप से मुस्लिम फौजियों को दिया था.
चुनाव आयोग ने खां की टिप्पणियों का ब्यौरा मांगा है और उसके अधिकारियों ने कहा है कि अगर वह आदर्श आचार संहिता के दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ ‘‘कडी कार्रवाई’’ की जाएगी.पाकिस्तान के खिलाफ 1999 की कारगिल जंग में भारत की जीत सुनिश्चित कराने का श्रेय ‘मुस्लिम सैनिकों’ को देने वाले खां अपनी टिप्पणी पर डटे रहे और सवाल किया कि मुसलमानों के योगदान की चर्चा करने पर क्यों ‘‘दूसरे लोग आहत महसूस कर रहे हैं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement