कानपुर: कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन जुलूसों से शहर में आज भारी जाम की स्थिति बन गयी है और जनता और स्कूल से लौटने वाले बच्चों को कडी धूप में बहुत परेशानियों का सामना करना पडा.
समाजवादी प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने आज जहां अपना नामांकन किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कुछ दिनों पहले ही अपना नामांकन सादगी से कर चुके थे, लेकिन आज जुलूस निकालकर अपनी अपनी ताकत का एहसास कराया.
सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल हालसी रोड से भारी भरकम जूलस और लाव लश्कर काफिले के साथ कचहरी स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां से चार प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने अंदर गये. जुलूस में सपा समर्थक मुलायम सिंह जिंदाबाद और सपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. सपा के जुलूस में कुछ कार्यकर्ता पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से भी चल रहे थे.
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल अपना नामांकन कई दिन पहले ही कर चुके थे, लेकिन आज दोपहर घंटाघर चौराहे से उन्होंने अपना भारी भरकम जुलूस निकाला जो कचहरी पर आकर खत्म हुआ. इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस जुलूस में कई गाडिया थी जिसमें बडे बडे बैनरों में जायसवाल द्वारा कानपुर के विकास के लिये कराये गये कामों के बारे में लिखा था. जुलूस में कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साह से कांग्रेस पार्टी और जायसवाल के समर्थन में नारे लगा रहे थे.