लखनऊ:अपने विवादित बयान से पहचाने जाने वाले समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर कारगिल युद्ध को लेकर बेतुका बयान दिया है. उनके इस बयान की जांच चुनाव आयोग कर रहा है. इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है. आजम खान ने कहा है कि करगिल युद्ध में भारत को जीत हिंदू नहीं, मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, ‘1999 के करगिल युद्ध में भारत को मुस्लिम सैनिकों ने फतह दिलाई. जब हम करगिल जीते तो वहां कोई हिंदू सैनिक नहीं था.’ गौरतलब है कि पिछले दिनों ही आजम ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था.