मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में सात महीने पहले हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद पहली बार यहां आये सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज मुस्लिमों को लुभाते हुए दावा किया कि हिंसा के शिकार लोगों को 115 करोड रपये की मदद दी गयी लेकिन गुजरात में 2002 के दंगा पीडितों के लिए नरेंद्र मोदी ने एक भी रपया खर्च नहीं किया.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के इस जिले में रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि चुनावों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और इसमें सपा सबसे बडी पार्टी बनकर उभरेगी.
दंगों को लेकर सपा सरकार की काफी आलोचना हुई थी जिनमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और हजारों लोग बेघर हो गये. मुलायम ने दावा किया कि प्रशासन ने दो दिन में सफलतापूर्वक हिंसा पर काबू पा लिया था.उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सपा सरकार ने दंगा पीडितों को 115 करोड रपये की मदद पहुंचाई. देश में दंगा पीडितों को इतनी बडी राशि कभी राहत के तौर पर नहीं दी गयी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने दंगा पीडितों को एक भी रपया नहीं दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के दंगा पीडितों को राहत राशि बांटी.’’ मुलायम ने सच्चर समिति की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम आर्थिक रुप से पिछडे हैं और राज्य सरकार ने उनके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने दावा किया कि सपा उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से आधे से ज्यादा पर जीतेगी.