गाजियाबाद: चुनाव अधिकारियों ने आज संकेत दिए कि मुस्लिम बहुल लोनी इलाके में भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘‘नफरत’’ फैलाने वाला भाषण देने के लिए समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक वे नेताओं के वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं और वीडियो की जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हमें पता चला कि सपा के कुछ नेता गाजियाबाद के लोनी इलाके में आयोजित एक सभा में मोदी के खिलाफ ‘‘नफरत’’ फैलाने वाला भाषण दे रहे थे.’’