नयी दिल्ली/ बलरामपुर: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन गये तो नरेन्द्र मोदी छह महीने के भीतर सलाखों के पीछे होंगे, क्योंकि वह गुजरात दंगों के आरोपी है.
वर्मा ने कल रात यहां संवाददाताओं से बातचीत में मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र के इस मंदिर को कुत्तों से बचाना सभी हिन्दुओं और मुसलमानों का फर्ज है. ’’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो मोदी गुजरात दंगों के आरोप में छह महीने के अंदर सलाखों के पीछे होंगे.
बेनी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा है कि ऐसा शख्स भारत जैसे लोकतांत्रिक देश का वजीर-ए-आजम नहीं बन सकता. उन्होंने कहा ‘‘मोदी एक तानाशाह हैं और तानाशाह कभी हिन्दुस्तान जैसे लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. भाजपा जो चाहे करे…बडे-बडे दावे करे या मीडिया को खरीद ले लेकिन मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे.’’ वर्मा ने आरोप लगाया कि मोदी के भाजपा के केंद्र में आने के बाद पार्टी के अनेक संस्थापक सदस्यों को किनारे कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के चुनाव क्षेत्र मैनपुरी तथा उनकी बहू डिम्पल के क्षेत्र कन्नौज से अपने प्रत्याशी नहीं खडे करेगी लेकिन वह मुलायम के दूसरे चुनाव क्षेत्र आजमगढ़ से उम्मीदवार जरुर उतारेगी.
वाराणसी में मोदी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारने की सम्भावनाओं को नकारते हुए वर्मा ने कहा कि कांग्रेस वहां मजबूत प्रत्याशी खडा करेगी और इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा. वर्मा ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोंडा के इटियाथोक कस्बे में आयोजित चुनावी सभा में आरोप लगाया कि मोदी और मुलायम धर्मनिरपेक्षता के सबसे बडे दुश्मन हैं.
बसपा के अकबर अहमद डम्पी और पीस पार्टी के मंसूर खान से दो-दो हाथ कर रहे वर्मा ने मुसलमानों की खासी आबादी वाले इटियाथोक में कहा कि हिन्दुस्तान लोकतंत्र के मंदिर जैसा है और हम सभी को इसकी सुरक्षा करनी चाहिये.
उन्होंने कहा, लोकतंत्र के इस मंदिर को कुत्तों से बचाना सभी हिन्दुओं और मुसलमानों का फर्ज है. पिछले दिनों मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच शेर तथा लकडबग्घे को लेकर की गयी टिप्पणी पर इस्पात मंत्री ने अखिलेश को सलाह दी कि अखिलेश को मोदी से कहना चाहिये कि हम आपको इटावा से बकरी भेज देते हैं. इसका दूध पियोगे तो तुम भी बकरी बन जाओगे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी बेनी मोदी के बारे में आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. इससे पहले भी यूपी के गोंडा में कांग्रेस के उम्मीदवार और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी को गुंडा कह दिया था. बेनी यही नहीं रुके बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को उन्होंने मोदी का गुलाम भी कहा था.