लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का असर साफ नजर आ रहा है. सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस-लोकनीति इलेक्शन ट्रैकर और चेन्नै मैथमेटिकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राजीव करंधिकर के सीट प्रोजेक्शन में भाजपा को भारी जीत मिलने का अनुमान है.
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली की सत्ता का फैसला उत्तर प्रदेश के रास्ते ही तय होगा. सर्वे के मुताबिक भाजपा को उत्तर प्रदेश में 42 से 50 सीटों पर कामयाबी मिल सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को सिर्फ 11 से 17 और बीएसपी को 10 से 16 सीटों पर सफलता मिल सकती है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पर हार का खतरा मंडरा रहा है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस-आरएलडी गठबंधन को महज 4 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.
वहीं उत्तर और मध्य भारत में बीजेपी एक बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. एनडीटीवी और हंसा रिसर्च ग्रुप के ताजे सर्वे के मुताबिक, उत्तर और मध्य भारत समेत 283 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 160 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 54 सीटें मिलने का अनुमान है.