लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भाजपा ने आज अपने चुनाव प्रचार के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय का उद्घाटन वाराणसी में भाजपा के महासचिव और नरेंद्र मोदी के खास अमित शाह ने किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं इससे हमलोगों को गर्व है. यह विश्वनाथ और गंगा की नगरी है. यहां भारत के हर प्रांत के लोग निवास करते हैं.
उन्होंने कहा, यहां से नेतृत्व करना देश का नेतृत्व करने के बराबर है.अमित शाह ने कहा, मोदी जी वाराणसी सीट में भारी अंतर से चुनाव जीत कर संसद जाने वाले हैं. मोदी के यहां से चुनाव लड़ने से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.