लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के भाजपाई एजेंडे को उत्तर प्रदेश में कामयाब नहीं होने देगी.
सपा मुखिया ने सुन्नी उलमा काउंसिल के अध्यक्ष रियाज अहमद के नेतृत्व में आज उनसे मुलाकात करने पहुंचे काउंसिल के एक प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनौती है लेकिन समाजवादी पार्टी के रहते वे कभी सफल नहीं होंगे. समाजवादी पार्टी ही भाजपा को परास्त करेगी और उप्र में भाजपा हारी तो नरेन्द्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पायेगे. मुलायम ने मुसलमानों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा तथा बसपा का रिश्ता अटूट है और कांग्रेस की भूमिका भी संदेह से परे नहीं है.
सपा को सुन्नी उलमा काउंसिल के समर्थन का भरोसा देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल को मुस्लिम हितों की रक्षा का भरोसा दिलाते हुए यादव ने कहा हमने अपने शासनकाल में संविधान और धर्म निरपेक्षता की भावना के अनुसार बाबरी मस्जिद की रक्षा की और भारत पाकिस्तान तथा बांग्ला देश का महासंघ बनाने की भी वकालत की. उन्होंने कहा मैंने संसद में मुस्लिम समुदाय के हितों से जुडे विषयों को हमेशा जोरदारी से उठाया और आगे भी इस दिशा में प्रयासरत रहेंगे.