मुजफ्फरनगर: पुलिस ने आज एक पूर्व ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया और अवैध हथियार आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड करने का दावा किया.पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से सात पिस्तौल, एक बंदूक और 19 अधबनी बंदूकें बरामद कीं. चुनाव के दौरान नियमित जांच के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को मनसूरपुर के नजदीक रोका और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए.
बाद में उन्होंने एक घर में छापामारी की और हथियार बनाने वाली एक इकाई का पता लगाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान नागला गांव के पूर्व प्रमुख राजेश कुमार, सूरज, फूलकुमार, नदीम और मोहसिन के तौर पर की गयी.