लखनऊ:लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. इसी के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज प्रदेश में चार चुनावी जनसभायें करेंगे. यूपी के सीएम अखिलेश यादव सबसे पहले गाजियाबाद के कविनगर में जनसभा करेंगे.
ये जनसभा रामलीला मैदान में 12 बजे से दो बजे तक होगी. गाजियाबाद के अलावा अखिलेश यादव आज यूपी के तीन और शहरों – हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ में भी चुनावी रैलियां करेंगे. वहीं दूसरी ओर बीएसपी अध्यक्ष मायावती आज चंडीगढ़ और अंबाला में चुनावी रैलियां करेंगी. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को बिहार के बक्सर में जनसभा की. अपने भाषण में मायावती ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया.