वाराणसी: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी :सपा: ने कल वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने ‘छतर द्वार’ के पास से गुजर रहे आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविन्द केजरीवाल के काफिले पर अंडे फेंके जाने को गम्भीरता से लेते हुए इसे शर्मनाक बताया है.
सपा नेता एवं जनजातीय लोककला संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष मनोज राय धूपचंडी ने आज यहां कहा कि पवित्र तीर्थस्थल के सामने अंडे फेंकना बेहद शर्मनाक कृत्य है. जिसने भी यह हरकत की, उसे कम से कम यह तो ख्याल रखना चाहिये कि वह कहां पर खडा है. यह बाबा विश्वनाथ को अपमानित करने वाली हरकत है.उन्होंने कहा कि मंदिर के सामने अंडे फेंकना वाराणसी जैसे पवित्र शहर के निवासी का काम नहीं हो सकता. लगता है कि यह किसी बाहरी व्यक्ति का काम है. धूपचंडी ने कहा, ‘‘सपा ने भाजपा का हमेशा विरोध किया है, क्योंकि वह साम्प्रदायिक पार्टी है.
उत्तर प्रदेश में नरेन्द्र मोदी की लहर जैसी कोई चीज नहीं है. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमीनी स्तर पर काम किया है. सिर्फ इन्हीं दो नेताओं ने पूर्वाचल को प्रभावित किया है, ना तो मोदी ने और ना ही केजरीवाल ने.’’ गौरतलब है कि वाराणसी से चुनाव लड रहे ‘आप’ नेता केजरीवाल के कारवां पर कल शहर के विभिन्न हिस्सों में कथित रुप से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके थे.