लखनऊ : लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र में प्रेमिका के बर्ताव से बेजार एक युवक ने उसके घर के सामने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आलोक कुमार मिश्र (23)नामक युवक ने कल अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मार ली.
उन्होंने बताया कि मिश्र को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक ने मृत्यु से पूर्व लिखे पत्र में अपनी प्रेमिका के खराब बर्ताव को आत्महत्या की वजह बताया है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.