लखनऊ : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्लीकेपूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर हिंसा फैलाने की आशंका जाहिर की है. वाराणसी यात्रा के पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर लिया है कि भाजपा वाराणसी में हिंसा फैलाने की योजना बना रही है. उन्होंने इसके पीछे मोदी के हाथ होने की आशंका व्यक्त की है.
आम आदमी पार्टी के एक नेता के अनुसारउन्हें वाराणसीमित्र ने बताया कि भाजपा के समर्थकों के साथ-साथ कुछ बाहरी लोग भी हैं, जो वहां हिंसा फैलाने की योजना बना रहे हैं. गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल कल वाराणसी जाने वाले हैं. केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि यदि वाराणसी की जनता बोलेगी तो वह मोदी के खिलाफ जरूर चुनाव लड़ेंगे.