इटावा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बालीवुड को लेकर कल तक हम पर निशाना लगा रहे थे आज स्वयं बालीवुड का सहारा ले रहे हैं. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ आज यहां स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान को पहुंचे अखिलेश ने संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा ‘‘भाजपा और कांग्रेस की नीतियां एक हैं.
जो लोग बालीवुड को लेकर कल तक हम पर निशाना लगा रहे थे. कीचड उछाल रहे थे वे आज स्वयं बालीवुड का सहारा ले रहे हैं.’’ उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया मगर उनका इशारा जाहिरा तौर पर मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी और मेरठ से कांग्रेस उम्मीदवार नगमा की तरफ था. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की कथनी और करनी में अन्तर है और जनता दोहरे चरित्र वालों को सबक सिखाएगी.
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों में जनता उत्तर प्रदेश जैसी लैपटाप वितरण तथा कन्या धन जैसी योजनाए लागू करने के लिए दबाव बनाने लगी है. सपा मुखिया मुलायम ने इस मौके पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देने से इंकार करते हुए कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की छह विधानपरिषद सीटों का परिणाम आ जाने दीजिए. तब बताउंगा कि लोकसभा चुनाव बाद केंद्र में किस तरह से तीसरे मोर्चे की सरकार बनने वाली है.