40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में उत्पादन घटने का असर, राउरकेला में आलू 30 रुपये किलो

राउरकेला के बाजारों में सब्जियों के दाम में इन दिनों मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में उत्पादन घटने के कारण आलू का दाम 30 रुपये किलो पहुंच गया है. वहीं प्याज भी 30 रुपये में बेची जा रही है.

राउरकेला के बाजारों में सब्जियों के दाम में इन दिनों मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में उत्पादन घटने के कारण आलू का दाम 30 रुपये किलो पहुंच गया है. वहीं प्याज भी 30 रुपये में बेची जा रही है.

राउरकेला. शहर के बाजारों में आलू और प्याज दोनों 30-30 रुपये किलो बिक रहे हैं. प्याज की कीमत तो वैसे भी 25 रुपये तक रहती ही है, लेकिन आलू के दाम में बढ़ोतरी से शहरवासियों की जेब पर असर पड़ रहा है. लगभग 15 दिनों से आलू की कीमत 30 रुपये के आस-पास रह रही है. इसमें किसी तरह की गिरावट नहीं हो रही है. डेली मार्केट में आलू-प्याज के थोक विक्रेता दिलीप साहू बताते हैं कि शहर में मुख्य रूप से आलू की आवक पश्चिम बंगाल से होती है. इस बार आलू का उत्पादन अपेक्षानुरूप नहीं रहा है. लिहाजा कीमतों में यह उछाल देखा जा रहा है. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि आलू की दरों में कब तक गिरावट आयेगी. जहां तक प्याज की कीमतों की बात है, तो निर्यात में छूट मिलने के कारण इसके दरों में अस्थायी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अगले कुछ दिनों के अंदर इसकी दर नियंत्रित होने की उम्मीद है. लेकिन आलू को लेकर फिलहाल किसी तरह की कमी आने की कोई जानकारी नहीं आ रही है.

बढ़ी कीमतों के बावजूद बिक्री में कमी नहीं

आलू की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. अत्यावश्यक सामग्री होने के कारण आलू हर घर की जरूरत है और इसके बगैर रसोई में काम नहीं चल सकता. लिहाजा दर बढ़ने के बावजूद लोग इसकी खरीदारी जरूरत के अनुसार कर रहे हैं. आलू और प्याज का स्थानीय स्तर पर किसी तरह का उत्पादन नहीं होता है. आलू के लिए शहर पूरी तरह से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है, जबकि प्याज के लिए महाराष्ट्र के नासिक और कर्नाटक पर निर्भर है. अत: कीमतों में तभी कमी आयेगी, जब इन राज्यों में कीमत स्थिर होगी. दिलीप साहू के अनुसार पश्चिम बंगाल में आलू खुले बाजार में 21 रुपये किलो बिक रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां-जहां बंगाल के आलू की आपूर्ति होती है वहां कीमतें किस तरह बढ़ी होंगी.

हरी सब्जियों की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी

राउरकेला के बाजारों में हरी सब्जियों की कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जियों का दाम इस तरह बढ़ने से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है.

बाजार में सब्जियों की कीमत : बैगन-20 रुपये/किलो, खीरा-30 रुपये/किलो, टमाटर-30 रुपये/किलो,

फूलगोभी-50 रुपये/किलो, खेख्सा-80 रुपये/किलो, भिंडी- 20 रुपये/किलो, लौकी- 10 रुपये/पीस,

कुंदरु-40 रुपये/किलो, परवल-40 रुपये/किलो, करेला-30 रुपये/किलो, शिमला मिर्च-60 रुपये/किलो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें