किरीबुरू : किरीबुरू मेन मार्केट के लोगों ने सेल खदान प्रबंधन के खिलाफ प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि किरीबुरू टाऊनशिप, मेन मार्केट , प्रोस्पेक्टिंग, मुर्गापाड़ा आदि क्षेत्र में सड़क की स्थिति काफी खराब है. किरीबुरू लौह अयस्क खदान को-ऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से संचालित आटा चक्की व अन्य दुकानों में जुलाई 2016 से बिजली नहीं होने के कारण ठप है.
हालांकि बिजली बिल निरंतर भेजा जा रहा है. खदान प्रबंधन से कई बार स्थानीय जनता, जिला परिषद सदस्य, विधायक ने पत्राचार व मुलाकात कर प्रोस्पेक्टिंग से मुर्गापाड़ा तक सड़कें, मेन मार्केट में स्वच्छ पेयजलापूर्ति, बिजली आदि की मांग की. खदान प्रबंधन ने अबतक कोई कार्यवाही नहीं की. स्थानीय लोगों की समस्या को देख जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा ने भी पत्राचार कर समस्याओं के निदान जल्द करने की मांग की थी. गीता कोड़ा ने कहा कि सेल प्रबंधन ने अब तक पत्राचार का जवाब नहीं दिया है.