संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला में जिले को खुले में शौच मुक्त करने पर चर्चा
Advertisement
व्यवहार में परिवर्तन करा शौचालय का उपयोग करायें: उपायुक्त
संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला में जिले को खुले में शौच मुक्त करने पर चर्चा चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता पर शनिवार को एस़पीज़ी मिशन उच्च विद्यालय में कार्यशाला हुई. इसमें खुले में शौच मुक्त करने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दीप […]
चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता पर शनिवार को एस़पीज़ी मिशन उच्च विद्यालय में कार्यशाला हुई. इसमें खुले में शौच मुक्त करने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में अभिप्रेरक के रूप में यूनिसेफ के प्रतिनिधि अजय सिन्हा ने कहा कि खुले में शौचमुक्त के लिए मानसिक बीमारी को दूर करना जरूरी है. श्री सिन्हा ने कहा कि व्यवहार परिर्वतन के लिए पदाधिकारी से कर्मचारी तक को लक्ष्य लेकर काम करना होगा. उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला के बाद प्रखंड समन्वयक,
सोशल मोबलाइजर सहित प्रत्येक पंचायत में स्वच्छताग्राही के रूप में काम करने वाले हाथ प्रखंड के पदाधिकारी के पास हो गया है. डीसी ने सभी बीडीओ को ओडीएफ क्षेत्र बनाने के लिए प्लान तैयार करने का आदेश दिया. घरों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय का प्रयोग व्यवहार परिवर्तन के तहत कराने की बात कही. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, उप विकास आयुक्त, सभी प्रखंडों के बीडीओ, मुखिया, प्रमुख आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement