27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीने के पानी के लिए रतजगा करते हैं लोग

चक्रधरपुर वार्ड-9 : नौ टेबुल लाइन बस्ती के 2000 लोग दो चापाकल के भरोसे छह हजार की आबादी वाले इस वार्ड में पेयजल सुविधा के लिए लगाये गये पंद्रह चापाकल सड़क व नाली का भी अभाव चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत छह हजार की आबादी वाले वार्ड-9 के टेबुल लाइन बस्ती में पानी […]

चक्रधरपुर वार्ड-9 : नौ टेबुल लाइन बस्ती के 2000 लोग दो चापाकल के भरोसे

छह हजार की आबादी वाले इस वार्ड में पेयजल सुविधा के लिए लगाये गये पंद्रह चापाकल
सड़क व नाली का भी अभाव
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत छह हजार की आबादी वाले वार्ड-9 के टेबुल लाइन बस्ती में पानी की घोर समस्या है. इस बस्ती के करीब दो हजार लोग मात्र दो चापाकलों के भरोसे चल हैं. शहरी क्षेत्र के इस मुहल्ले में पीने योग्य पानी की घोर किल्लत है. ऐसे तो इस वार्ड के विभिन्न बस्तियों में कुल 15 चापाकलें हैं, लेकिन अधिकांश की स्थिति ठीक नहीं है. आधे से अधिक चापाकल में काफी कम पानी निकलता है. इससे हमेशा पेयजल का संकट कायम रहता है.
वार्ड में एक डीप बोरिंग है, लेकिन इससे कुछ ही लोगों तक पानी पहुंचता है. वार्ड में सड़क व नाली का भी अभाव है. इस वार्ड में आबादी के हिसाब से काफी कम घरों में बोरिंग की सुविधा है. भीषण गरमी में लोग सुबह चार बजे से पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं. स्थिति ऐसी हो जाती है कि रात को ही सुबह पानी की व्यवस्था करने की चिंता सताने
लगती है.
क्या कहते है ग्रामीण
पेयजल की समस्या से वार्ड के लोग त्रस्त हैं. हमेशा पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. वार्ड में अतिरिक्त डीप बोरिंग व चापाकलों की जरूरत है. पेयजल समस्या को लेकर बार-बार वार्ड पार्षद से शिकायत की जाती है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. वार्ड में साफ सफाई की भी घोर अभाव है.
सरस्वती चौधरी
इस वार्ड में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए मात्र एक डीप बोरिंग है, जो आबादी के पांच प्रतिशत लोगों को इसका लाभ मिलता है. वार्ड में लगे चापाकलों की स्थिति काफी खराब है. यह वार्ड सड़क, नाली, बिजली, पानी व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
दुर्गभाष मिश्रा
ध्वस्त नालियों के कारण कई परेशानियां होती है. बदबू के कारण घरों में रहना मुहाल हो जाता है. स्थिति ऐसी है कि बदबू से लोग आने जाने में परहेज करते हैं. एक तरह नाली, तो दूसरी पानी की समस्या से परेशान हैं.
प्रभाकर मिश्रा
पेयजल समस्या के निदान के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कई बार आग्रह किया गया है. जल्द पहल होने की उम्मीद है. वार्ड की ध्वस्त नालियों के जीर्णोद्धार का भी प्रयास किया जा रहा है. वार्ड में विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन नाली व एक दर्जन सड़क निर्माण की आवश्यकता है. दो सड़कें व एक नाली का निर्माण कार्य हो रहा है. सड़क व नाली की सूची नगर पर्षद को दी गयी है.
अहमद अंसारी राशिद, वार्ड पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें