27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात से पहले दुरुस्त करें सड़क, नहीं तो नपेंगे

श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क पर पैदल चलना मुश्किल अनुपस्थित अफसरों पर नाराजगी, शो-कॉज चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड सभागार में चक्रधरपुर 20 सूत्री समन्वय समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रधान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आरइओ के एसडीओ श्रवण कुमार शर्मा ने बरसात से पहले श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क को दुुरुस्त करने को कहा. ऐसा नहीं होने पर […]

श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क पर पैदल चलना मुश्किल

अनुपस्थित अफसरों पर नाराजगी, शो-कॉज
चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड सभागार में चक्रधरपुर 20 सूत्री समन्वय समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रधान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आरइओ के एसडीओ श्रवण कुमार शर्मा ने बरसात से पहले श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क को दुुरुस्त करने को कहा. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क निर्माण में काफी लापरवाही बरती जा रही है.
सड़क का 300 फीट कालीकरण किया गया है, शेष पर पत्थर डाल कर छोड़ दिया गया है. वहीं श्यामरायडीह पर पुलिया बनाने को लेकर जमीन को खोद कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बरसात में काफी दिक्कत होगी. लोगों की सुविधा के लिए सड़क बनती हैं, लेकिन श्यामरायडीह-फुलकानी सड़क ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गयी है. चक्रधरपुर विद्युत विभाग के प्रभारी एसडीओ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बंदगांव के लांडुपदा में अधूरे पड़े मिनी ग्रिड को तीन महीने में पूरा कर लिया जायेगा.
बैठक में बीडीओ समीर रेनियर खलखो, जीपीएस नित्यानंद शर्मा, बिजली एसडीओ राजेंद्र शर्मा, बीइइओ तेजिंदर कौर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा, स्वास्थ्य विभाग से एलएचवी टी पद्मावती, सीडीपीओ कार्यालय से महिला पर्यवेक्षिका कुसुम विश्वकर्मा, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष अशोक दास, सदस्य लखी मुंडा, श्रीवंत षाड़ंगी, शिव लाल रवानी, निराकर प्रधान, मो सादिक हुसैन, पंडित महतो, प्राचीन नायक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें