राउरकेला जेल से छुटने के बाद चाईबासा जेल में किया गया शिफ्ट
Advertisement
माओवादी प्रशांत मुंडा को रिमांड पर लेगी जिला पुलिस
राउरकेला जेल से छुटने के बाद चाईबासा जेल में किया गया शिफ्ट विभिन्न नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता पर पूछताछ करेगी चाईबासा : राउरकेला (ओड़िशा) जेल से चाईबासा जेल में शिफ्ट भाकपा (माओवादी) के दक्षिणी छोटानागपुर सब जोनल के शीर्ष नेता प्रशांत मुंडा को पश्चिम सिंहभूम पुलिस जल्द रिमांड पर लेने की तैयारी में है. […]
विभिन्न नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता पर पूछताछ करेगी
चाईबासा : राउरकेला (ओड़िशा) जेल से चाईबासा जेल में शिफ्ट भाकपा (माओवादी) के दक्षिणी छोटानागपुर सब जोनल के शीर्ष नेता प्रशांत मुंडा को पश्चिम सिंहभूम पुलिस जल्द रिमांड पर लेने की तैयारी में है. माओवादी प्रशांत के खिलाफ जिले के तीन थानों में पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस रिमांड में लेकर अन्य मामलों में की संलिप्तता पर पूछताछ करेगी. वहीं नक्सली नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी. प्रशांत को माओवादी संगठन का 80 लाख रुपये लेकर भागते समय राउरकेला पुलिस ने पकड़ा था.
नक्सलियों की भारी रकम छिपाकर रखा है प्रशांत: पुलिस सूत्रों की माने, तो संगठन की भारी रकम उसने छिपाकर रखा है. नोटबंदी के बाद इनमें से अधिकतर पैसे किसी काम के नहीं रह गये होंगे. उसकी निशानदेही पर पुलिस नक्सलियों का छुपाया पैसा बरामद कर सकती है. यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी होगी.
राउरकेला से पकड़ा गया था प्रशांत मुंडा : पश्चिम सिंहभूम में दहशत का पर्याय बन चुका प्रशांत मुंडा को राउरकेला पुलिस ने राउरकेला में दबोचा था. उसके खिलाफ राउरकेला जिले के विभिन्न थानों में दो मामले दर्ज थे. इनपर सुनवायी के बाद कोर्ट ने सबूत के अभाव में उसे बरी कर दिया था. पश्चिमी सिंहभूम जिले में वर्ष 2008 से 2010 के बीच मनोहरपुर में तीन, सोनुवा व टेबो में एक-एक मामला दर्ज है. ओड़िशा में मामला चलने के कारण प्रशांत की झारखंड कोर्ट में पेशी नहीं हो पा रही थी. झारखंड कोर्ट से उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था.
संगठन को लेवी देने वालों का हो सकता है खुलासा
पुलिस के अनुसार अगर प्रशांत सहयोग करता है, तो संगठन को लेवी पहुंचाने वालों का खुलासा हो सकता है. इसके पूर्व पुलिस को जांच अभियान में माओवादियों की डायरी मिली थी. इसमें माओवादी संगठन को लेवी देने वाले कई उद्योगपतियों के नाम सामने आये थे. प्रशांत से पुलिस उक्त डायरी में उल्लेख लेवी देने वाले उद्योगपतियों के नामों की शिनाख्त करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement