भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी के कोयला कर्मियों ने होली से पहले वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को हाथीदाड़ी खदान के समीप प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पीओ पीके सिन्हा का घेराव भी किया. मजदूरों ने कहा कि हर हाल में होली से पूर्व प्रबंधन वेतन का भुगतान करना सुनिश्चित करे. होली तक वेतन नहीं मिलने की सूरत में आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. मजदूरों का नेतृत्व यूसीडब्ल्यूयू के लखेंद्र राय, सीटू के बैजनाथ राय, आरसीएमएस के अजय पांडेय कर रहे थे.
मौके पर नेताओं ने बताया कि पिछले दिनों बरका-सयाल सीजीएम के यहां एसीसी की बैठक में वेतन भुगतान मुद्दे पर चर्चा हुई थी. नेताओं ने प्रबंधन से सवाल किया कि जब भुरकुंडा कोलियरी के मजदूरों का वेतन बिल बन चुका है, तो उसे रोक कर क्यों रखा गया है. वेतन को होली से पूर्व हर हाल में भुगतान कर दिया जाय. आंदोलन के दौरान मजदूरों ने करीब घंटे भर काम बाधित रखा. पीओ श्री सिन्हा ने मजदूरों को होली से पूर्व वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त किया. आंदोलन में अजरूल, अजमुद्दीन अंसारी, भुवनेश्वर चौधरी, अलाउद्दीन, श्याम लाल, शिव नंदन, अजीत भुइयां, मुसाफिर, रामदेव, नारायण महतो, बारीक मियां, सुमेश्वर, संजय कुमार, राजेश डे, संजय बेदिया समेत बड़ी संख्या में मजदूर शामिल थे.