चक्रधरपुर : रविवार को मुसलिम सेंट्रल अंजुमन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक शशिभूषण सामड से मिला. इस दौरान विभिन्न समस्याअों पर चर्चा की गयी. अंजुमन की ओर से शहर में मीट बिक्री पर लगी रोक को हटाने के लिए तत्काल लाइसेंस जारी कराने की अपील की गयी. पाबंदी के कारण उपभोक्ता व दुकानदारों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया.
बताया गया कि उक्त कारोबार से केवल व्यापारी ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं. अंजमुन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान ने विधायक को बताया कि अंजुमन के पास बड़ी संख्या में यह शिकायतें आयी हैं कि विवाह समारोह में भी चिकन काटने नहीं दिया जा रहा है. इन शिकायतों के बाद ही विधायक से इस संदर्भ में हस्तक्षेप करने की अपील की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव तजम्मुल हुसैन, महफुजुर्रहमान, हाजी अब्दुल हकीम, सैयद तौसीफुर्रहमान, भोलू पाकीजा, प्रेम अादि शामिल थे.