मृतकों में एक दो साल की बच्ची भी शामिल,मां की हालत गंभीर
Advertisement
हाटगम्हरिया:पेड़ से टकराया वाहन, तीन यात्रियों की मौत
मृतकों में एक दो साल की बच्ची भी शामिल,मां की हालत गंभीर हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मार्ग में कुईड़ा नाला के पास हुई दुर्घटना, दर्जन भर घायल चाईबासा : हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मार्ग पर कुईड़ा नाला के पास सोमवार दोपहर एक बजे पैसेंजर से भरी एक मैक्सो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में दो वर्षीया […]
हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मार्ग में कुईड़ा नाला के पास हुई दुर्घटना, दर्जन भर घायल
चाईबासा : हाटगम्हरिया-जैतगढ़ मार्ग पर कुईड़ा नाला के पास सोमवार दोपहर एक बजे पैसेंजर से भरी एक मैक्सो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में दो वर्षीया बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गये.
मैक्सो गाड़ी जैतगढ़ से खुली थी. सभी पैसेंजर हाटगम्हरिया में लगने वाले साप्ताहिक बाजार आ रहे थे. मृतकों में कैलाश हेंब्रम (36) जगन्नाथपुर प्रखंड के लेवाबेड़ा का निवासी था
जबकि पूर्वी गोप (2) बिनासाई की रहनेवाली थी. तीसरा मृतक जयराम गागराई (30) कुमारडुंगी प्रखंड के लुपुंगपी गांव का निवासी था. पूर्वी अपनी मां चंपादेवी की गोद में बैठी थी. चंपा को गंभीर हालत में अन्य घायलों के साथ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में लेवाबेड़ा गांव की रहने वाली डेढ़ वर्षीया बच्ची मीना हेंब्रम भी घायल हुई है.
सूचना मिलने पर हाटगम्हरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रवाना किया. इस बीच वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया था. मैक्सो गाड़ी नयी है. वाहन पर कोई नंबर नहीं है. जानकारी के अनुसार कुछ अन्य घायल खुद से अपने घर या कहीं और चले गये. घटना स्थल हाटगम्हरिया प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement