27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल रौंदी, घर तोड़ा

जैंतगढ़. खूंटीयापदा व कंदरकोला में देर रात घुसे हाथी 27 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मुंडुई पंचायत के खूंटीयापदा व कंदरकोला गांव में सोमवार की देर रात 27 हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचाई. खूंटियापादा गांव में हाथियों ने विकास राठौर व जलेश्वर महतो की खेत में लगी […]

जैंतगढ़. खूंटीयापदा व कंदरकोला में देर रात घुसे हाथी

27 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मुंडुई पंचायत के खूंटीयापदा व कंदरकोला गांव में सोमवार की देर रात 27 हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचाई. खूंटियापादा गांव में हाथियों ने विकास राठौर व जलेश्वर महतो की खेत में लगी फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. साथ ही तालाब में लगे मोटर पंप व पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. खूंटियापादा में जमकर तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड कंदरकोला गांव पहुंचा. जहां रात 11 बजे से तड़के तीन बजे तक तबाही मचायी.
इस दौरान रवि प्रधान के मकान को तोड़ने के साथ ही हजारों रुपये के फसलों को नुकसान पहुंचाया. रवि प्रधान ने बताया की वह सपरिवार मकान में सो रहे थे. अचानक रात 2.30 बजे दीवार तोड़ने की आवाज सुनाई दी. उठकर देखा तो पता चला की हाथी दीवार तोड़ रहा है. उन्होंने सभी को घर से निकलने को कहा. घर से निकला तो देखा की 27 हथियों का झुंड उसके मकान को घेरे हुए है. दो हाथी दीवार को तोड़ कर घर में रखे धान को खा रहे थे. उन्होंने किसी तरह घर में ही दुबक कर
अपने परिवार के साथ जान बचायी. हाथियों के झुंड ने घर तोड़ने के बाद रवि प्रधान व वैद्यनाथ सरदार की खेत में लगे सब्जी व गेंहू की फसलों को भी रौंद कर बरवाद कर दिया.तड़के तीन बजे तक उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड बगल के हेंदेबुरु जंगल चला गया. ग्रामीणों ने बताया की रात 10 से 10.30 के बीच ओड़िशा के फॉरेस्ट गार्डों ने हथियों को छेड़िया नाड़ जंगल से खदेड़ कर इस पार कर दिया था. इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक विभाग के कोई भी अधिकारी घटना स्थल तक नहीं पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें