27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 से बंद आयरन खदानें शीघ्र खुलेगी: खान सचिव

खान सचिव ने बंद माइंसों को खोलने को लेकर कागजी प्रक्रिया की समीक्षा की एक माह में खदानों की बाउंड्री कराने का खान सचिव ने दिया आदेश लीज समय समाप्ति के बाद सीधे नीलामी कराने की खान सचिव ने की घोषणा चाईबासा : सितंबर 2014 से बंद आयरन की खदानें जल्द खुलेंगी. इस दिशा में […]

खान सचिव ने बंद माइंसों को खोलने को लेकर कागजी प्रक्रिया की समीक्षा की

एक माह में खदानों की बाउंड्री कराने का खान सचिव ने दिया आदेश
लीज समय समाप्ति के बाद सीधे नीलामी कराने की खान सचिव ने की घोषणा
चाईबासा : सितंबर 2014 से बंद आयरन की खदानें जल्द खुलेंगी. इस दिशा में त्वरित गति से क्लीयरेंस देने का कार्य किया जा रहा है. इस साल के जनवरी माह में ही पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र भेजकर माइंस ऑनरों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया था. नोटिस के माध्यम से नियमानुसार जिन माइंसों के खुलने का रास्ता साफ होता है, उनको अपना कागजात प्रस्तुत करना है. उक्त बातें खान सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को चाईबासा परिसदन में कही.
खान आयुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी संग हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे खान सचिव ने कहा कि खनिज को जमीन में रखना आदर्श स्थिति नहीं है. इसका उपयोग और उपभोग होना चाहिए. ताकि, देश व राज्य के हित में आयरन काम आ सके. मांइसों के खुलने से रोजगार का भी सृजन होगा. नहीं खुलने वाले माइंसों को सरेंडर करें ऑनर, होगी नीलामी. खान सचिव ने कहा कि माइंसों को नियमों के अनुसार ही खोला जायेगा. जो, माइंस नियम के अनुसार खुलेंगे, सरकार को उसी मांइस को खोलने के लिए प्रयासरत है. श्री वर्णवाल ने कहा कि जो माइंस नहीं खुलने वाली हैं, उन मांइसों को ऑनर सरेंडर करें. सरकार ऐसे माइंसों की नीलामी करायेगी.
लीज समय समापन के बाद माइंसों की होगी सीधे नीलामी. खान सचिव ने कहा कि कुछ माइंसों की 2020 में तथा कुछ का 2030 में लीज समय सीमा की समाप्ति हो रही है. माइंसों के लीज की समय की समापन होने के बाद सरकार अब सीधे माइंसों की नीलामी करायेगी. सीमेंट फैक्ट्री लगाने का आया है प्रस्ताव. खान सचिव ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के दौरान कई उद्योगपतियों ने इस क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया है. इस क्षेत्र में लाइम स्टोन भी प्रचूर मात्रा में है. इस दिशा में लाइम स्टोन के ऑनरों से भी समीक्षा की गयी. लाइम स्टोन खदानों की वास्तुस्थिति की जानकारी ली गयी.
चाईबासा. माइंस ऑनरों व अधिकारियों संग खान सचिव ने की बैठक
एक माह में लीज क्षेत्र की बाउंड्री करायें माइंस ऑनर, नहीं तो लीज होगा रद्द
खान सचिव ने कहा कि जो खदान अभी चालू हैं, उन माइंस के ऑनरों को एक माह के अंदर खदानों की डीजीपीएमएस सर्वे कराकर बाउंड्री कराने का आदेश दिया गया है. एक माह का समय बाउंड्री कराने के लिए दिया गया है. अगर खदान मालिक खनन क्षेत्र की बाउंड्री नहीं कराते हैं तो, उनका लीज रद्द किया जायेगा. खान सचिव ने कहा कि माइंसों की की बाउंड्री हो जाने से खनन क्षेत्र निर्धारित हो जायेगा. खनन क्षेत्र निर्धारण के बाद जो, शेष क्षेत्र बचेंगे, उनकी नीलामी करायी जायेगी.
अनियमितता के दोषी माइंस किये गये तलब, 60 दिन में देना होगा जवाब
खान सचिव ने जिन अनियमितताओं व नियमों की अनदेखी करने में माइंसों को बंद किया गया था, उन माइंसों को जांच रिपोर्ट के आधार पर तलब किया गया है. 60 दिन में माइंसों को जवाब देने का आदेश दिया गया है. माइंस ऑनरों के जवाब के बाद अनियमिता तथा नियमों की अनदेखी मामले में उन पर जवाबदेही तय होगी. पेनाल्टी के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
माइंस खोलने की कागजी प्रक्रिया की खान सचिव ने की समीक्षा
खान सचिव सुनील वर्णवाल व खान आयुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को परिसदन भवन में माइंस ऑनरों व अधिकारियों संग बैठक की. कैबिनेट से जिन खदानों को खोलने की मंजूरी मिली है, उन खदानों के ऑनरों को खदान खोलने को लेकर नोटिस किया गया था. नोटिस के माध्यम से बंद खदानों के ऑनरों को खदान खोलने संबंधी कागजात प्रस्तुत करने हैं.
जिला स्तर पर इन खदानों को खोलने को लेकर माइंस ऑनर तथा जिला प्रशासन की ओर से क्या-क्या कार्रवाई चल रही है, इसकी प्रगति की खान सचिव ने समीक्षा की. तमाम कागजी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा कर खदान खोलने की दिशा में कार्य करने का आदेश दिया. मौके पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अनीश गुप्ता, माइंस ऑनर तथा लाइम स्टोन खदानों के मालिक आदि उपस्थित थे.
रद्द हो संशोधन विधेयक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें