चक्रधरपुर. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ऑनलाइन कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास
चक्रधरपुर : केंद्रीय रेलमंत्री के ऑनलाइन व वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम को लेकर राउरकेला स्टेशन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा किये गये शिलान्यास का सीधा प्रसारण कराया गया. रेलमंत्री ने चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा-राउरकेला तक सात किमी नयी चौथी रेल लाइन समेत इस्ट कोस्ट रेलवे व दक्षिण पूर्व रेलवे की कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. इस दौरान समारोह में रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार हेंब्रम, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
पांच रेल परियोजना का हुआ शिलान्यास
चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा-राउरकेला तक सात किमी नयी चौथी रेल लाइन
कटक के जगदपुर में मल्टी डिसीप्लेनरी ट्रेनिंग सेंटर
खुर्दा रोड में मेमू का रखरखाव सुविधा
अंगुल -हरिपुरग्राम के बीच (1.616 किमी) खुर्दा बाइपास लाइन
हनदपा-सरगीपल्ली डबल रेल लाइन की नये सिरे से कमीशनिंग
तीन जोड़ी ट्रेन का बोलागढ़ व गुनुपुर तक हुआ विस्तार
ट्रेन संख्या 58429/58430 खुर्दा रोड-राजसुनखला पैसेंजर और 58431/58432 खुर्दारोड-राजसुनखला पैसेंजर का बोलागढ़ तक विस्तार
18417/18418 राउरकेला-भुवनेश्वर राजरानी एक्सप्रेस को गुनुपुर स्टेशन तक विस्तार
भुवनेश्वर स्टेशन में दो एक्सलेटर व एक लिफ्ट का उदघाटन किया
के झारसुगुड़ा में नये संपर्क सड़क, प्लेटफार्म संख्या एक का निर्माण व विस्तार, प्लेटफार्म सेल्टर व फुटओवर ब्रिज के विकास कार्यों का उदघाटन