28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा के तीन व सरायकेला के सात हेड मास्टर को शो-कॉज

पू सिंहभूम जिले के सात हाई स्कूलों के हेड मास्टर से जवाब मांगा राशि आवंटन के बावजूद वोकेशनल कोर्स शुरू नहीं किया गया समीक्षा में बात सामने आने पर आरडीडीइ ने की कार्रवाई तीनों जिले के 29 में से 17 स्कूलों में नहीं शुरू हुई वोकेशनल पढ़ाई चाईबासा : राशि आवंटन के बावजूद वोकेशनल कोर्स […]

पू सिंहभूम जिले के सात हाई स्कूलों के हेड मास्टर से जवाब मांगा

राशि आवंटन के बावजूद वोकेशनल कोर्स शुरू नहीं किया गया
समीक्षा में बात सामने आने पर आरडीडीइ ने की कार्रवाई
तीनों जिले के 29 में से 17 स्कूलों में नहीं शुरू हुई वोकेशनल पढ़ाई
चाईबासा : राशि आवंटन के बावजूद वोकेशनल कोर्स शुरू नहीं करने को लेकर कोल्हान आरडीडीइ ने तीनों जिले के 17 हाई स्कूलों के हेड मास्टर को शो-कॉज किया है. शो-कॉज का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही है. कोल्हान आरडीडीइ अरविंद विजय बिलुंग ने गुरुवार को प्रमंडल कार्यालय सभागार में कोल्हान के तीनों जिले के विभिन्न हाई स्कूल व टेन प्लस टू स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोर्स की समीक्षा की.
कोल्हान प्रमंडल के 29 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स (सात ट्रेड में) की पढ़ाई होनी है. समीक्षा में पाया गया कि चाईबासा के तीन और सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम के सात-सात हाई स्कूलों में अबतक वोकेशनल कोर्स नहीं शुरू हो सका है. इन सभी स्कूलों को वोकेशनल कोर्स शुरू करने के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है.
तीन वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर से जवाब-तलब : विंग्स इंटीग्रेटेड इंफॉर्मेशन लिमिटेड कोलकाता, लेबोनेट सर्विस इंडिया कोलकाता, केएसटीएम स्किल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को वोकेशनल कोर्स संचालित करने की जवाबदेही है. तीनों एजेंसियों ने माह में एक बार भी स्कूलों का भ्रमण नहीं किया है. आरडीडीइ ने तीनों एजेंसियों से जवाब-तलब किया है.
इन सात ट्रेड में होगा वोकेशनल कोर्स: मीडिया व इंटरटेनमेंट, आइटी, हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड विलनेस, रिटेल, टूर एंड ट्रेवल, सिक्युरिटी.
इन प्रधानाध्यापकों को हुआ शोकॉज :
सरायकेला खरसावां जिला : टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (चांडिल), टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (खरसावां, राजनगर, सीनी), उच्च विद्यालय (राजनगर), राजकीय नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय, टेन प्लस टू हाई स्कूल (सरायकेला).
पश्चिमी सिंहभूम जिला : जिला स्कूल (चाईबासा), टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (झींकपानी), ईश्वर पाठक टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (मनोहरपुर).
पूर्वी सिंहभूम जिला : टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (बहरागोड़ा), उत्क्रमित उच्च विद्यालय (अष्टकोशी, भालुकपात्रा), उत्क्रमित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय हिंदी मारवाड़ी (घाटशिला), बीपीएम उच्च विद्यालय (बर्मामाइंस), टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (सीतारामडेरा गम्हरिया), टेन प्लस टू उच्च विद्यालय (पटमदा), विद्या निकेतन (हल्दी पोखर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें