नाेटबंदी में तारिणी दवा दुकानदार के मालिक ने जमा कराये थे एक कराेड़ रुपये
Advertisement
डॉ गाेपाल व गाडोदिया बंधुआें के ठिकाने पर आइटी सर्वे
नाेटबंदी में तारिणी दवा दुकानदार के मालिक ने जमा कराये थे एक कराेड़ रुपये चक्रधरपुर : आयकर विभाग ने मंगलवार को चक्रधरपुर के दवा व्यवसायी डॉ गोपाल के तारिणी ड्रग दवा दुकान, अॉक्सफाेर्ड नर्सिंग हाेम में तथा रूपराज कपड़ा दुकान व कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर सुरेश गडाेदिया व कृष्णा गडाेदिया के कार्यालय-गाेदाम में सर्वे किया. जमशेदपुर […]
चक्रधरपुर : आयकर विभाग ने मंगलवार को चक्रधरपुर के दवा व्यवसायी डॉ गोपाल के तारिणी ड्रग दवा दुकान, अॉक्सफाेर्ड नर्सिंग हाेम में तथा रूपराज कपड़ा दुकान व कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर सुरेश गडाेदिया व कृष्णा गडाेदिया के कार्यालय-गाेदाम में सर्वे किया. जमशेदपुर आैर चाईबासा के आयकर विभाग के अधिकारियाें की टीम शाम चार बजे आयकर अधिकारी अनिल कुमार मोहन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा, संताेष कुमार चाैबे, प्रवीण चाैहान, मनेश्वर महताे, सुशील कुमार के साथ सर्वे में जुट गयी.
अचानक पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियाें के पहुंचते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. एक वर्ष पूर्व भी सुरेश गडोदिया व कृष्णा गडोदिया के आवास व गोदाम में आयकर विभाग ने सर्वे किया था. दोनों व्यवसायी के कार्यालय व गोदाम में देर शाम आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक खाता व बैंक ट्रांजेक्शन एवं कागजातों को खंगालना शुरू किया. आयकर विभाग के अधिकारी अनिल कुमार मोहन से छापामारी अभियान के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि नोटबंदी के दौरान इन व्यवसायियों ने बैंक में अधिक राशि जमा की है. इसकी जांच चल रही है. इसके अलावे अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
छापामारी अभियान के दौरान दोनों व्यवसायी के ठिकानाें पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्वे के दाैरान किसी काे बाहर जाने आैर किसी काे अंदर अाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. यहां तक की गोदाम के मुख्य गेट में पुलिस बल तैनात कर सामान भी अंदर-बाहर करने नहीं दिया. समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी. आयकर विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि नाेटबंदी के दाैरान तारिणी दवा दुकानदार द्वारा एक कराेड़ रुपये जमा कराये गये थे,
जबकि गडाेदिया द्वारा 30 लाख रुपये जमा कराये गये थे. उक्त लाेगाें काे नाेटिस भेजा गया था, जिसका जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सर्वे शुरू किया गया. सर्वे के दाैरान नगदी, बैंक स्टेटमेंट, आइटी रिटर्न, स्टॉक की जांच के साथ-साथ खरीद-बिक्री के खाताें काे अधिकारी खंगाल रहे हैं.
उल्लेख्यनीय है कि साेमवार की शाम जमशेदपुर में आयकर विभाग ने दो कारोबारियों के पांच ठिकानों पर सर्वे किया था, जाे देर रात जाकर समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement