नप अध्यक्ष ने किया चार योजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
तीन स्थानों पर Rs 63.78 लाख से बनेगा सामुदायिक शौचालय
नप अध्यक्ष ने किया चार योजनाओं का शिलान्यास चक्रधरपुर : सोमवार को नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह ने वार्ड संख्या एक पुरानीबस्ती बालिया घाट समीप स्थित शिव मंदिर में 82 लाख रुपये योजनाओं का शिलान्यास किया. नगर पर्षद अध्यक्ष श्री साह ने कहा पुरानीबस्ती तेलीसाई नदी घाट, मां पाउंड़ी मंदिर, व पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक […]
चक्रधरपुर : सोमवार को नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह ने वार्ड संख्या एक पुरानीबस्ती बालिया घाट समीप स्थित शिव मंदिर में 82 लाख रुपये योजनाओं का शिलान्यास किया. नगर पर्षद अध्यक्ष श्री साह ने कहा पुरानीबस्ती तेलीसाई नदी घाट, मां पाउंड़ी मंदिर, व पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 21 लाख 26 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही बस स्टैंड शेड के निर्माण पर 19 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक किया जाए. ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. शिलान्यास समारोह में वार्ड पार्षद दिनेश जेना, पार्षद विनय बर्मन, पवित्र मोहन मंडल, डिक्की मंडल, वेदप्रकाश दास, रमेश मंडल, त्रिलोचन मंडल, रतन मंडल, परेश मंडल, आदित्य मंडल, निर्मल मंडल, घनो मोदक समेत काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement