चक्रधरपुर : हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने यात्री को पटरी पर गिरता देख इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. इससे चक्रधरपुर के एक यात्री की जान बच गयी. यह घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान चक्रधरपुर निवासी लोदा मुंडारी का हाथ फिसल गया और दोनों पैर पटरी पर झूल गया
. यह देख ट्रेन के गार्ड ने अापातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दी. तब तक ओड़िशा के बलंगीर निवासी भवानी शंकर पानीग्राही ने यात्री मुंडारी का दोनों हाथ पकड़ कर उपर खींच कर बाहर निकाल दिया. इससे चक्रधरपुर के एक यात्री की जान बच गयी. इस वजह से अप इस्पात ट्रेन चक्रधरपुर में दस मिनट तक रुकी रही. जीआरपी और डिपूटी एसएस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. इसके बाद ट्रेन को चक्रधरपुर से टिटलागढ़ के लिए रवाना किया .