27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली अभियान के लिए किराये पर बाइक लेगी पुलिस

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में बीते एक साल के भीतर नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. जिले में बढ़ रही नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए इस साल (2017) पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन और तेज करने जा रही है. इसी के मद्देनजर जिला पुलिस अपने वाहनों के बेड़े में 100 से अधिक बाइक शामिल करेगी. […]

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में बीते एक साल के भीतर नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. जिले में बढ़ रही नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए इस साल (2017) पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन और तेज करने जा रही है. इसी के मद्देनजर जिला पुलिस अपने वाहनों के बेड़े में 100 से अधिक बाइक शामिल करेगी. इसके लिए बाइक मासिक व दैनिक भाड़े पर ली जायेगी.
जिला पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पिछले साल नक्सली अभियान के लिए पुलिस ने अपने बेड़े में 75 नयी बाइक को शामिल किया था. फिलहाल जिला पुलिस के बेड़े में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की संख्या 330 के करीब है. इनमें बाइक की संख्या 145 के करीब बतायी जा रही है. इनमें 40 के करीब बाइक खराब हालत में हैं.
रख-रखाव की दिक्कतों से मिलेगी मुक्ति : जिले के बीहड़ों में बाइक से पुलिस व सीआरपीएफ की ओर से चलाये जाने वाले नक्सली अभियान के दौरान काफी बाइक खराब हो जाती हैं.
इनकी मरम्मत में आने वाली दिक्कत को देखते हुए पुलिस अब बाइक भाड़े पर लेगी. पुलिस की शर्तों में बाइक आपूर्तिकर्ता को नयी व अच्छी हालत में बाइक देनी है. इनमें किसी समय तकनीकी खराबी आने पर 24 घंटे में आपूर्तिकर्ता को मरम्मत करानी होगी. वाहन मालिक को ही मरम्मत व लुब्रीकेंट का खर्च का वहन करना है. वृहद मरम्मति व अन्य तकनीकी कारणों से वाहनों को लंबे समय तक बाहर भेजने आदि की स्थिति में उसके स्थान पर आपूर्तिकर्ता को दूसरी बाइक 24 घंटे में उपलब्ध कराना है.
सैट की दो टीमों को मिली बाइक: नक्सलियों के खिलाफ बाइक से अभियान चलाने के लिए पुलिस की ओर से वर्तमान दो स्माॅल एक्शन टीम (सैट) का गठन किया गया है. इन टीमों के हिस्से 35-35 बाइक है. एक टीम जहां त्वरित सूचना पर सारंडा में कांबिंग चलाती है. वहीं दूसरी टीम पोड़ाहाट में कांबिंग ऑपरेशन को अंजाम देती है. वहीं बड़ी ऑपरेशन के दौरान दोनों टीमों को संयुक्त रूप से काम में लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें