रजिया व टुनटुना गांव में रविवार की रात मचाया उत्पात, एक पहले भी दुलू का घर हाथियों ने तोड़ दिया था
Advertisement
झुंड से बिछड़े हाथी ने दो घर तोड़ा, खा गया अनाज
रजिया व टुनटुना गांव में रविवार की रात मचाया उत्पात, एक पहले भी दुलू का घर हाथियों ने तोड़ दिया था जैंतगढ़ : झुंड से बिछड़े एक जंगली दंतैल हाथी ने चंपुवा प्रखंड के विभिन्न गांव में उत्पात मचा रखा है. रविवार की रात हाथी ने टुनटुना व रजिया गांव में दो लोगों का घर […]
जैंतगढ़ : झुंड से बिछड़े एक जंगली दंतैल हाथी ने चंपुवा प्रखंड के विभिन्न गांव में उत्पात मचा रखा है. रविवार की रात हाथी ने टुनटुना व रजिया गांव में दो लोगों का घर तोड़ दिया. वहीं घर में रखे अनाज चट कर दिया. बर्तन व अन्य सामानों को कुचल दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को गांव से खदेड़ा. हाथी सबसे पहले टुनटुना गांव पहुंचा.
यहां दुलू मुंडा के घर की दीवार तोड़ दी. घर में रखे धान व चावल खा गया. एक माह पहले भी हाथी दुलू के घर तोड़कर अनाज खा गये थे. दैनिक मजदूर दुलू ने किसी तरह घर की मरम्मती की थी. ग्रामीणों के खदेड़ने पर हाथी टुनटुना गांव से निकलकर रजिया गांव पहुंचा. यहां चित्रसेन नायक के घर की दीवार तोड़कर अनाज चट कर दिया. दुलू मुंडा और चित्रसेन नायक ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति सहित सरकारी योजना से घर निर्माण की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement