संघ का मांगपत्र लेने से प्रबंधन अधिकारी ने किया इनकार
Advertisement
ठेकेदारों ने खदान प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा
संघ का मांगपत्र लेने से प्रबंधन अधिकारी ने किया इनकार मांगपत्र को डाक से भेजने की बात कही किरीबुरू : ठेका मजदूर के अधिकार का हनन का विरोध समेत पांच सूत्री मांग को लेकर ठेकेदार वेलफेयर संघ ने मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शनिवार को संघ की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू इकाइ का ज्ञापन […]
मांगपत्र को डाक से भेजने की बात कही
किरीबुरू : ठेका मजदूर के अधिकार का हनन का विरोध समेत पांच सूत्री मांग को लेकर ठेकेदार वेलफेयर संघ ने मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. शनिवार को संघ की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू इकाइ का ज्ञापन प्रबंधन के अधिकारी अरविंद चट्टोपाध्याय ने लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने इसे डाक के माध्यम से भेजने की बात कही. इसके बाद ठेकेदार वापस लौट आये. संघ अब डाक या कुरियर से मांगपत्र भेजने की तैयारी में हैं. वहीं इसकी लिखित शिकायत सहायक श्रमायुक्त से की जायेगी. संघ ने कहा कि सेल का मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन नियमों को ताक पर रख ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहा है.
संघ की मांग है कि अकुशल मजदूरों से कुशल मजदूरों का काम लेने पर उन्हें उसी हिसाब से मजदूरी दी जाये. ऑफिस, गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर कंप्यूटर ऑपरेटर, कुकिंग आदि का कार्य कुशल मजदूर के श्रेणी में आने के बावजूद उन्हें अकुशल मजदूरों का वेतन दिया जा रहा है. निविदा पाने वाले ठेकेदारों की जगह प्रबंधन अपनी मर्जी से मजदूर रख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement