नोवामुंडी. एमओ ने राशन डीलरों के साथ की बैठक,कहा
Advertisement
हजारों लोगों को नहीं मिला राशन
नोवामुंडी. एमओ ने राशन डीलरों के साथ की बैठक,कहा नोवामुंडी : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में एमओ ने कार्डधारियों के बीच समयबद्ध तरीके से राशन-केरोसिन वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने का सख्त दिशा-निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक माह 20 से 25 तारीख […]
नोवामुंडी : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में एमओ ने कार्डधारियों के बीच समयबद्ध तरीके से राशन-केरोसिन वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने का सख्त दिशा-निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक माह 20 से 25 तारीख तक कार्डधारियों के बीच राशन-केरोसिन वितरण करना सुनिश्चित करें. लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों के खिलाफ पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एमओ ने कहा कि नोवामुंडी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली से 86,300 लोगों को राशन के लिए सूचीबद्ध किया गया था. लेकिन सरकार एक साल में 56 हजार लोगों को ही
राशन-केरोसिन उपलब्ध कराने में कामयाब हो सकी है. 30,300 प्रखंड की गरीब जनता को एक साल से मानवीय तकनीकी गड़बड़ी के कारण राशन-केरोसिन से वंचित है. जिसके कारण दो वक्त की रोटी को लाले पड़े हैं..एमओ ने राशन डीलरों को आगाह करते हुए कहा कि 16-17 जनवरी को नोवामुंडी प्रखंड में सुपरविजन के लिए एक टीम आयेगी. प्रत्येक राशन दुकानों के साइट का निरीक्षण करेगी. ई-पोश मशीन में गड़बड़ी हो तो बीएन सिंहदेव नामक इंजीनियर से संपर्क स्थापित कर तकनीकी गड़बड़ी को दूर करें.
एमओ ने कहा कि वैसे राशन कार्डधारी जिन्हें कार्ड मिलने के बाद भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण राशन से वंचित हैं. क्षेत्र के डीलरों के माध्यम से आधार पंजीयन के लिए डीएसओ कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करायें. मौके पर मुख्य रुप से विनोद सिंघानियां, दीपेश सिंघानियां, चुन्नू, अयोध्या प्रसाद,महेंद्र राम, व राशन डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement