चाईबासा : मिस्ट प्लस के तत्वावधान में गुरुवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में करियर काउंसिलिंग व मोटिवेशन सेमिनार किया गया. इसमें मुख्य वक्ता साइकोशाफिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के निदेशक व काउंसिलिंग एक्सपर्ट विकास कुमार ने आइआइटी, एनआइटी व नीट परीक्षा में मार्क्स व रैंकिंग आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
उन्होंने विद्यार्थियों को पलायन की भ्रांतियां दूर करने के साथ आइआइटी व नीट परीक्षा में रैंकिंग बनाने का तरीका व विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट व विभिन्न ट्रेड में अवसर आदि की जानकारी दी. सेमिनार में संजय मिश्रा, आदित्य पांडे, राजेश तिवारी व अरिंदम सरकार ने विद्यार्थियों का मार्गदशन किया. सेमिनार में सेंटर डायरेक्टर्स मनीष यादव, सेंटर हेड रवि शंकर राय आदि का सहयोग रहा. मौके पर विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.