रेल मंडल. पीएससी टीम ने लिया विभिन्न स्टेशनों की यात्री सुविधाअों का जायजा, कहा
Advertisement
सीकेपी-टाटा के बीच पैसेंजर ट्रेन की जरूरत
रेल मंडल. पीएससी टीम ने लिया विभिन्न स्टेशनों की यात्री सुविधाअों का जायजा, कहा टीम ने कहा कि 90 फीसदी यात्री बिना आरक्षण के दूसरे श्रेणी में यात्रा करते हैं. इस श्रेणी के यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिए. चक्रधरपुर : रेल मंत्रालय के यात्री सुविधा समिति सदस्य रामानंद त्रिपाठी व मनीषा चटर्जी […]
टीम ने कहा कि 90 फीसदी यात्री बिना आरक्षण के दूसरे श्रेणी में यात्रा करते हैं. इस श्रेणी के यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिए.
चक्रधरपुर : रेल मंत्रालय के यात्री सुविधा समिति सदस्य रामानंद त्रिपाठी व मनीषा चटर्जी की टीम ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान श्री त्रिपाठी ने टाटानगर, चक्रधरपुर व सीनी स्टेशन पर उपलब्ध एवं प्रस्तावित यात्री सुविधाओं की जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया. उन्होंने चक्रधरपुर में यात्री सुविधाओं व यंत्रों का गहन अवलोकन किया. श्री त्रिपाठी ने कहा कि आम यात्रियों को रोजाना जिन समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है और रेलवे से लोगों की क्या बुनियादी अपेक्षाएं हैं, मनपसंद बर्थ मिलने की आजादी, आरक्षण में अप ग्रेडेशन की भारी मुसीबत झेल रहे यात्रियों की समस्या को रेल बोर्ड में रखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि रेल मंडल से सफर करने वाले शहरी क्षेत्र में 10 फीसदी और अन्य क्षेत्रों में 90 फीसदी यात्री दूसरे श्रेणी में यात्रा करते हैं. इन दोनों श्रेणी के यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिए. श्री त्रिपाठी ने कहा कि टाटानगर से चक्रधरपुर के बीच सवारी गाड़ी की जरूरत है. इससे रेलवे को राजस्व और यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि ए-वन स्टेशन टाटानगर में सर्वाधिक यात्री रेल में सफर करते हैं. इनमें विकलांग यात्री भी टिकट के लिए लाइन में लगते हैं. स्टेशन के बुकिंग काउंडर पर टोकन सिस्टम लागू करने की जरूरत है, ताकि काउंटर पर भीड़ से निजात मिले. श्री त्रिपाठी ने कहा कि रेल यात्रियों की बुनियादी समस्याओं और तात्कालिक राहत व सहूलियत देने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस दौरान टीम ने चक्रधरपुर स्टेशन के स्टॉल, बुकिंग काउंटर एवं जीआरपी थाना में समस्याएं सुनीं और निदान करने का यकीन दिलाया. रेलमंत्रालय की टीम डीआरएम राजेंद्र प्रसाद से भी मिली और रेल मंडल की उपलब्धियों एवं प्रस्तावित सुविधाअों से अवगत हुई.
टीम ने सीकेपी स्टेशन के स्टॉल, बुकिंग काउंटर व जीआरपी थाने आदि का निरीक्षण किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement