उर्दू मध्य विद्यालय में संगोष्ठी, बोले अनिल प्रजापति
Advertisement
दिव्यांग बच्चों को समाज में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिलाना लक्ष्य
उर्दू मध्य विद्यालय में संगोष्ठी, बोले अनिल प्रजापति चक्रधरपुर : सिमिदीरी पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय सिमिदीरी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय दिव्यांग बच्चों को उच्च स्थान देना था. उक्त संगोष्ठी में रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति व संकुल साधन सेवी रमीज अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री प्रजापति ने अपने […]
चक्रधरपुर : सिमिदीरी पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय सिमिदीरी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय दिव्यांग बच्चों को उच्च स्थान देना था. उक्त संगोष्ठी में रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति व संकुल साधन सेवी रमीज अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से समावेशी शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज में उच्च ही नहीं , बल्कि सर्वश्रेष्ठ स्थान प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऐसे विशेष बच्चों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग बच्चों को स्कूल तक लाने व पहुंचाने के लिए उनके केयरटेकर को भी सरकार पैसे दे रही है. विशेष बच्चों को पेंशन, छात्रवृत्ति, सहायक सामग्री एवं सभी तरह की किट्स मुफ्त में प्रदान की जाती है.
शिक्षा हासिल करने के बाद ही सरकार की ओर से नौकरियों में दिव्यांग बच्चों को आरक्षण दी जाती है. गोष्ठी में रमीज अहमद ने कहा कि हमें दिव्यांग बच्चों पर नाज करनी चाहिए. क्योंकि वह नौकरी पाने के बाद परिवार के लिए सुनहरा दिन लेकर आयेगा. कभी भी अपने दिब्यांग बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट न करें, बल्कि अपनी देखरेख में उनकी परवरिस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement