संस्कृति से दूर होना समाज के लिए खतरा
Advertisement
हमारी पहचान और पूर्वजों का सम्मान है संस्कृति : उपायुक्त
संस्कृति से दूर होना समाज के लिए खतरा जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, किरीबुरू, बंदगांव समेत विभिन्न जगहों से पहुंचे समाज के सदस्य चाईबासा : संस्कृति से हमारी पहचान होती है. अपनी संस्कृति को बचाना हमारे हाथ में है. संस्कृति का सम्मान पूर्वजों का सम्मान है. उक्त बातें पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहीं. […]
जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, किरीबुरू, बंदगांव समेत विभिन्न जगहों से पहुंचे समाज के सदस्य
चाईबासा : संस्कृति से हमारी पहचान होती है. अपनी संस्कृति को बचाना हमारे हाथ में है. संस्कृति का सम्मान पूर्वजों का सम्मान है. उक्त बातें पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहीं. वे आदिवासी हो समाज महासभा व आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से रविवार को तांबो मैदान में आयोजित उपरूम जुमूर में बतौर अतिथि बोल रहे थे. उपरूम जुमूर में जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, किरीबुरू, बंदगांव, चक्रधरपुर समेत विभिन्न जगहों से आदिवासी समाज के लोग पहुंचे.
समारोह का शुभारंभ हो समाज महासभा के अध्यक्ष कृष्णा बोदरा के संबोधन से हुआ. उन्होंने कहा कि उपरूम जुमूर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना है. शहरों में रहने से लोग अपनी संस्कृति से दूर होते चले जाते हैं. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष भूषण पाठ पिंगुवा ने संस्कृति बचाने की अपील की. उन्होंने कहा अपनी संस्कृति को भूलना समाज के लिए खतरा है. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा, पश्चिम सिंहभूम अध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, तुरा बुड़उली, प्रधान बानसिंह, राम चंद्र सामड, लालमोहन बोदरा, मधुसूदन बारला, पीना देवगम, नरेश देवगम, रावती पुरती, पोरेश पाड़िया, तीरिल तिरिया, पालेस पाठ पिंगुवा, सोना सेलेन हांसदा, लक्ष्मण सामड, लालमोहन बोदरा, वीनिता कारवा, आलिशा पूरती, सुमन सुम्बरूई, पंकज देवगम, पूराना हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे. आदिवासी गीतों पर हुआ नृत्य. उपरूम जुमूर में आदिवासी गीतों पर युवतियां जमकर थिरकीं. परंपरा ढोल, मादल व नगाड़ों के साथ आदिवासी युवक-युवतियों ने नृत्य किया. उपरूम जुमूर में आने वालों का आदिवासी युवतियों ने पारंपरिक
स्वागत किया.
समारोह में संबोधित करते उपायुक्त.उपरूम जुमूर में पहुंचे लोग.
हेड पोस्टमास्टर हीरा मोची तृतीय वर्गीय संघ के अध्यक्ष बने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement