चाईबास:नगर पर्षद कर्मियों के हड़ताल को नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग ने समर्थन करते हुए कहा है कि कोई भी कर्मचारी भूखे पेट काम नहीं कर सकता है. कर्मचारियों की मांग शीघ्र पूरा करने की सरकार से अपील की है.
धरना स्थल पर शुक्रवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण किशोर ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि संचय करती है. लेकिन वर्तमान में ही वेतन बंद कर दी जाती है. इससे भविष्य की योजनाएं भी शक के दायरे में है. पूर्व वार्ड पार्षद देवकुमार बनर्जी ने स्थानीय विधायक से कर्मियों की मांग विधानसभा में उठाने की अपील की. मौके पर रोहन निषाद, महावीर शर्मा,विजय प्रसाद, मुन्ना आलम, राजू आदि उपस्थित थे.